AMIT LEKH

Post: जूनियर राज्यस्तरीय कबड्डी में सुगौली के प्रशांत कुमार का हुआ चयन

जूनियर राज्यस्तरीय कबड्डी में सुगौली के प्रशांत कुमार का हुआ चयन

जूनियर राज्यस्तरीय कबड्डी में सुगौली के प्रशांत कुमार का हुआ चयन

न्यूज डेस्क मोतिहारी

इमरोज आलम

अमिट लेख 

सुगौली (संवाददाता)। नगर पंचायत के वार्ड 19 के निवासी प्रशांत कुमार जूनियर राज्यस्तरीय कबड्डी में हुआ चयन। सुगौली कबड्डी संघ ने शुभकामनाएं के साथ मोतिहारी टीम के साथ भागलपुर किया रवाना। संध के अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारे लिए हर्ष की बात है जो हमारे कस्बे में रहने वाले बच्चे का चयन भागलपूर में हो रहे आयोजित कबड्डी चैम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। आयोजित प्रतियोगिता में बच्चे और बच्चियों ने रात-दिन मेहनत कर और अपने हौसले और जज्बे से बुलंदियों की उंचाई पर जा रहे हैं। चयनित हुए बच्चे को किया रवाना। संघ सचिव मो.रुसतम आलम ने कहा कि हम सबों के लिए खुशी की बात है जो हमारे कस्बे से चुनकर राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप में खेलने जा रहा है। खेल हमारे जीवन में बहुत ही महत्व रखता है। खेल से हमारा शरीर स्वास्थ्य रहता है। साथ ही हमारा शरीर में चुस्ती फुर्ती रहता है। हमारे क्षेत्र से लगातार बच्चे एवं बच्चियों ने मेहनत कर अपना परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि जो बच्चे आगे नहीं निकल पाते हैं उन बच्चों एवं बच्चियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। जिससे आगे बढ़ने में कोई कठिनाइयां ना हो। इस शुभ घडी में हर्षोल्लाह के साथ शुभकामनाएं देते हुए नवीन कुमार,मो. रुस्तम आलम,आरिफ एकबाल उर्फ छोटू,याशिर अर्पित, डॉ पवन कुमार,चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष अशोक कुमार,नगर अध्यक्ष नसरीन अली,समाजसेवी भाई अलीहसन,उप चेयरमैन पति विकास शर्मा,पूर्व उप चेयरमैन श्याम शर्मा ने दिया।इस मौके पर उपस्थित टीम सचिव रितेश कुमार झा,प्रणौव कुमार,आदित्य कुमार,गोलु कुमार,अंकित कुमार,सुमन कुमार, रामाकांत सहनी,शेख नेसार अहमद,सुजित कुमार,सेटू कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Recent Post