AMIT LEKH

Post: सुगौली में प्रेम पुस्तकालय की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

सुगौली में प्रेम पुस्तकालय की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

सुगौली में प्रेम पुस्तकालय की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

न्यूज डेस्क,मोतिहारी

इमरोज आलम

अमिट लेख 

सुगौली (संवाददाता)। श्री प्रेम पुस्तकालय,सुगौली की नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।पुस्तकालय के श्री रामदीन भाउका वाचनालय में सभी सदस्यों की एक आमसभा आयोजित कर किया गया,जिसमें पूर्व की भाँति 15 सदस्यीय कमिटि बनाई गई।सभी अधिकारियों एवं सदस्यों का चुनाव सर्वसम्मति से तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्विरोध सम्पन्न हुआ।पुस्तकालय के निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री दीनबंधु मोदी को नया अध्यक्ष बनाया गया,

इन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष श्री हरिशंकर प्रसाद शर्राफ का स्थान ग्रहण किया,वही श्री त्रैम्बकेश्वर कुमार उपाध्यक्ष चुने गए।जबकि सचिव के लिए डाॅ.पवन कुमार तथा संयुक्त सचिव के लिए अंकुर कुमार चौधरी दुबारा चुने गए।कोषाध्यक्ष सागर खण्डेलवाल बनाए गए।इन्होंने निवर्तमान कोषाध्यक्ष कन्हैया प्रसाद बरनवाल का स्थान लिया।वही श्रीमती इंदु खण्डेलवाल,नंदकिशोर पाण्डेय, उदय प्रकाश श्रीवास्तव,डाॅ.संत साह,शंभू नारायण शर्राफ, श्याम शर्मा, प्रभुनाथ प्रसाद, प्रदीप कुमार शर्राफ, विनय कुमार शर्राफ, रमेश कसेरा सदस्य चुने गए गए।तत्पश्चात छह सदस्यीय संरक्षक मण्डल का गठन भी किया गया,जिसमें रामगोपाल खण्डेलवाल,हरिशंकर प्रसाद शर्राफ, प्रेमनाथ शर्राफ, कन्हैया प्रसाद बरनवाल, अशोक शर्राफ, फणीन्द्र सहनी संरक्षक मनोनीत किए गए। आमसभा की अध्यक्षता नंदकिशोर पाण्डेय ने की तथा संचालन डाॅ.पवन कुमार ने किया।इस अवसर पर डाॅ.संत साह,डाॅ.सुनील कुमार,उदयप्रकाश श्रीवास्तव,प्रभुनाथ प्रसाद,शंभूनारायण शर्राफ आदि वक्ताओं ने अपने संबोधन में पुस्तकालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री प्रेम पुस्तकालय को बेहतर संरक्षण एवं संवर्धन के द्वारा आधुनिक पुस्तकालय के रूप में जीवंतता प्रदान करने पर जोर दिया।इस चुनावी आमसभा में अमेरिका साह,लालबहादुर सहनी,हिमेंद्र कुमार तिवारी,नुरुलहसन,प्रशांत प्रसाद,राजेंद्र यादव, पुरुषोत्तम कुमार गिरि,जयंत कुमार,रुस्तम आलम,आनंद कुमार झा,अमृत कुमार(विक्की),विक्रांत कुमार गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post