बाइक मिस्त्री ने अजगर सांप को मरने से बचाया
न्यूज डेस्क, पूर्वी चंपारण
शिव प्रसाद तिवारी
अमिट लेख
हरसिद्धि (स्थानीय संपादक)। प्रखंड क्षेत्र के मुरारपुर पंचायत स्थित बसिरखा गांव में अचानक बृहस्पतिवार को अजगर सांप ग्रामीणों के द्वारा देखने पर क्षेत्र में अफरा तफरी मच गया।अजगर सांप काफी लंबा एवं मोटा देखकर कुछ ग्रामीणो नें उसे मारने के लिए डंडा उठाया तो कुछ ने उसे बचाने की पहल भी किया, उसी क्रम में एक बाइक मिस्त्री ने मारने वालों से उस अजगर सांप को बचाने का प्रयास किया एवं लोगों को मना करते हुए उसे एक बोरा में रखा जिससे किसी ग्रामीण को नुकसान ना हो सके ।
बाइक मिस्त्री का नाम राजेश कुमार बताया गया जिसने उस अजगर अपने पास सुरक्षित रखा।बाइक मिस्त्री राजेश ने बताया कि इस अजगर सांप को मैं वन विभाग एवं किसी प्रशासन को ही सुपुर्द करूंगा जिससे कि उसकी जान बच सके। खबर लिखे जाने तक अजगर सांप राजेश मिस्त्री कहीं पास सुरक्षित रहा।