वन सभागार में डब्ल्यूटीआई के सौजन्य से कार्यशाला
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
– अमिट लेख
बगहा (जिला ब्यूरो) : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वन्य जीव अपराध पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से वन कर्मियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से डब्लूटीआई के सौजन्य से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन वाल्मीकिनगर स्थित वन विभाग के सभागार में किया गया। बतादें, डिवीजन एक और डिवीजन 2 के लगभग 46 वन कर्मियों को वाइल्डलाइफ क्राइम के रोकने के लिए इस रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया है । इस बात की जानकारी देते हुए डब्लूटीआई के फील्ड ऑफिसर पावेल घोस ने बताया कि इस कार्यशाला में 46 वनरक्षी को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि कैसे वन अपराध पर नियंत्रित करते हुए वन अपराधियों के विरुद्ध साक्ष्य इकट्ठा करने, किस धारा के अंतर्गत कांड दर्ज करना है, जैसे तमाम बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। स्ट्रेंथिंग क्रॉस बॉर्डर वाइल्डलाइफ क्राइम प्रीवेंशन एंड लौ एनफोर्समेंट बिटवीन इंडिया और नेपाल के माध्यम से संस्था के द्वारा वन कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रतिभागियों को कानून से संबंधित वन्य जीव अपराध में लगाए जाने वाले धारा की विस्तृत जानकारी दी गई।
मौके पर मौजूद डॉक्टर निशामनी ने बताया कि गर्मी के दिनों में वन क्षेत्र में लगने वाली आगलगी की घटनाओं पर अंकुश लगा है । वन प्रशासन पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर डब्लूटीआई के वरीय क्षेत्र अधिकारी मोनेश सिंह तोमर, क्षेत्राधिकार राघवेंद्र प्रताप सिंह पीलीभीत, फील्ड अस्सिटेंट सुनील कुमार के द्वारा कार्यशाला में मौजूद वनरक्षियो को बेहतर कार्य संपादन के तरीकों के अलावा विधि सम्मत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर रेंजर राजकुमार पासवान डिवीजन 2 के फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरव वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।