ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र 18 जनवरी 24 से 31 जनवरी 24 तक रहेगी बंद
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : निदेशक एकीकृत बाल विकास योजना समाज कल्याण विभाग बिहार पटना के पत्रांक 388 दिनांक 18 जनवरी 2024 के आलोक में जारी अत्यधिक ठंड के प्रकोप को देखते हुए दिनांक 31 जनवरी 2024 तक सुपौल जिला के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों को बंद किया जाता है। सुपौल जिले के सभी आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका को निर्देशित किया जाता है कि केन्द्र पर उपस्थित रह कर अन्य सभी गतिविधियों को आयोजित करते हुए गृह भ्रमण कर खाद्य सामग्री पंजीकृत 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों को आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,एकीकृत बाल विकास योजना सुपौल अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।