जितेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)।जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। उक्त समीक्षात्मक बैठक के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ सभी तकनीकी पदाधिकारियों के संबंधित विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में उपस्थित जिला योजना पदाधिकारी सुपौल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, वुडको एन०एच० डिविजन, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, पुल निर्माण विभाग एवं सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के संबंधित विभागों में संचालित योजनाओं का समीक्षा किया गया तथा कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल, सुपौल/त्रिवेणीगंज/वीरपुर को ब्रिज के पाईलिंग निर्माण के समय स्थल पर उपस्थित रहकर कार्य कराने का निदेश दिया गया एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, सुपौल को प्रखण्ड स्तर पर नल-जल योजनाओं के लिए संचालन समिति का गठन करने हेतु निदेश दिया गया। लोहिया चौक ROB सरायगढ़ को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल सुपौल को किसानों के हित में कृषि क्षेत्र में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से किया जा सके उसके लिए खेत में लगे ट्रांसफार्मरों को नियमित रूप से जाँच करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी महोदय के समीक्षा कार्यक्रम में जिला योजना पदाधिकारी, सुपौल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, सुपौल एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।