हमारे उप-संपादक की कलम से :
फुटबॉल खेलना है,क्रिकेटर बनना है, पुलिस बनना है, कलेक्टर बनना है, क्या बनना है..?
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। “फुटबॉल खेलना है,क्रिकेटर बनना है, पुलिस बनना है,कलेक्टर बनना है, क्या बनना है? सोचो, अपने सपनों को उड़ान दो “उक्त बाते प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम के दौरान उच्च माध्यमिक विद्यालय, भगवानपुर (नौतन) में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि कल जो आप बनना चाहते है, उसे आज ही सोचे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार अनुभव, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर तथा विद्यालय के बच्चियों द्वारा स्वागत गान के साथ की गई। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अनुभव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रों के हितार्थ कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर रखी है कि गरीब छात्र-छात्राओं के लिए पैसा उनकी पढ़ाई में बाधा नहीं बन सकती है। अतिथियों का स्वागत एचएम सुनील कुमार द्वारा गुलदस्ता दे कर की गई। संवाद में छात्रों एवं अभिभावकों से फीडबैक भी लिया गया। मंच का संचालन शिक्षक सरफुद्दीन अंसारी ने की। जबकी धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मुरारीजी राव द्वारा की गई। कार्यक्रम की व्यवस्था की देखरेख शिक्षक जयप्रकाश राव, दीपक कुमार, अजीत सिंह, राहुल कुमार, मृत्युंजय कुमार, नीलू कुमारी, आबिदा खातून व शम्स तबरेज द्वारा की गई। इस अवसर पर समाजसेवी दिलीप कुमार राव,हरेंद्र सिंह,रामचरित्र प्रसाद व प्रदीप राव समेत सैकड़ो ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।शिक्षा संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के छात्र सुधीर, मिथुन, सुरेश, आयुष तेजसना, सुमन,सोनी, मुस्कान, संध्या व काजल आदि छात्र-छात्राओं की भूमिका महत्वपूर्ण रही।