AMIT LEKH

Post: निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

शिविर में 350 मरीजों के हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दी गई दवाएं

संवाददाता
एकमा/सारण, (अमिट लेख)। नगर पंचायत एकमा बाजार के भरहोपुर के वार्ड 16 में स्थित समाजसेवी संग्राम सिंह के आवासीय परिसर में स्वयंसेवी संस्था जानकी एजुकेशनल एण्ड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के तत्वावधान में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से क्षेत्र के असहाय व जरूरतमंदों का नि:शुल्क उपचार करने के उद्देश्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 350 मरीजों का नि:शुल्क मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अस्थमा, हड्डी, लिवर, पेट, गैस, जोड़ों के दर्द व आंख समेत अन्य मौसमी बीमारियों की जांच की गई। जांच के बाद मरीजों को उचित परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी गयी।
इस दौरान डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. केडी यादव, डॉ. आरके तिवारी, डॉ. राहुल कुमार, डॉ.अमित कुमार, संग्राम सिंह, विकास कुमार भारती, रंजीत कुमार सिंह, कुमार ऋषिकेश सिंह, धनन्जय कुमार, दीप प्रकाश कुशवाहा, सुभाष पंडित व प्रमोद कुमार मिश्र समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसके पूर्व परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के सारण प्रमण्डल के संयोजक अरविन्द कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कराकर असाध्य बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिक्षक मुनिल राम ने कहा कि समाज के सुखी सम्पन्न व प्रबुद्ध जनों के द्वारा इस तरह की शिविरों का आयोजन कर गरीब व असहाय लोगों की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए।

Comments are closed.

Recent Post