AMIT LEKH

Post: तुरकौलिया बारात निकलते वक्त हर्ष फायरिंग

तुरकौलिया बारात निकलते वक्त हर्ष फायरिंग

गोली लगने से 10 साल का बालक जख्मी

न्यूज डेस्क मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय 

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। तुरकौलिया थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक की शादी के लिए बारात निकल रही थी। बारात में परिछावन के दौरान हर्ष फायरिंग की गयी। इस दौरान 10 वर्षीय बच्चा को गोली लग गई। गोली लगने से बच्चा जख्मी होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बिजुलपुर गांव की है।जख्मी बच्चे की पहचान बिजुलपुर के संजय पटेल के पुत्र गुलगुल कुमार के रूप में की गयी। बच्चे की जांघ में गोली लगी है। गोली जांघ के आर पार होकर निकल गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिजुलपुर के अमरनाथ प्रसाद के पुत्र राधेश्याम कुमार की रविवार को शादी थी। बारात निकलने के पहले राधेश्याम का परिछावन हो रहा था। पिकअप गाड़ी पर नर्तकी भोजपुरी गाने पर ठुमके लगा रही थी। इसी दौरान गांव का एक युवक खुशी में अपने कमर से देसी पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगा। गुलगुल के जांघ में गोली लग गई।जख्मी बच्चा के चचेरे भाई विजय पटेल ने बताया कि गुलगुल परिछावन देख रहा था। इसी दौरान उसे गोली लग गई। घायल गुलगुल को पहले हम लोग महनावा चौक पर एक निजी चिकित्सक के यहां ले इलाज के लिए ले गए। लेकिन चिकित्सक ने जख्मी बच्चे को मोतिहारी ले जाने की सलाह दी, तो उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Recent Post