श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
नसीम खान “क्या”
अमिट लेख
बगहा (जिला ब्यूरो) | सोमवार को श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देश के प्रत्येक मंदिरों में पूजा अर्चना और अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में वाल्मीकिनगर स्थित टंकी बाजार के हनुमान गढ़ी दुर्गा मंदिर में भी पूजा अर्चना और भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा और प्रसाद वितरण किया गया।शोभायात्रा सुबह 11 बजे निकाली गई। शोभायात्रा हनुमान गढ़ी दुर्गा मंदिर से शुरू होकर टंकी बाजार,गोलचौक होते हुए बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य पथ से हनुमान गढ़ी दुर्गा मंदिर पहुंच विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया । शाम 7 बजे रामलीला का कार्यक्रम किया गया है । यह पूरा आयोजन हनुमान गढ़ी दुर्गा मंदिर पूजा समिति के द्वारा आयोजित किया गया।