AMIT LEKH

Post: प्राण प्रतिष्ठा के बाद सायंकाल पंडितपुर में होगा दीपोत्सव

प्राण प्रतिष्ठा के बाद सायंकाल पंडितपुर में होगा दीपोत्सव

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट :

आज हमारे राम आ गए हैं’, प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले समस्त पंडीतपुर ग्रामवासी आज शाम घर-घर राम ज्योति प्रज्वलित करने की तैयारी है

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

पप्पू पंडित

– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (संवाददाता)। प्रखंड के पंडितपुर में तीन दिवसीय श्री राम लक्ष्मण सीता शिव पार्वती हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ।

फोटो : पप्पू पंडित

इस शुभ घड़ी में पकड़ीदयाल के प्रमुख पिंकी देवी पति मनोज कुमार सिंह, जिला परिषद संतोष कुमार सिंह, रविंदर पंडित मुखिया, अरविंद सिंह पैक्स अध्यक्ष, श्री रामलला की मंदिर में आने का उन सभी का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वही अयोध्या में आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज हमारे राम आ गये हैं, सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं। इस शुभ घड़ी की सभी समस्त देशवासियों को बधाई। कंठ अवरुद्ध है, मेरा शरीर अभी भी स्पंदित है, चित अभी भी उस पल में लीन है। हमारे रामलला अब टेंट में नही रहेंगे, अब रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे। सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए हैं। त्याग और तपस्या के बाद हमारे राम आ गए हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी, एवं इसी शुभ घड़ी में पकड़ीदयाल प्रखंड के पंडितपुर रामेश्वरनाथ मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हवन यज्ञ के साथ मंगलवार को पूर्णाहुति एवं भंडारा के साथ प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन होगा। इस प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में जयमान शिवशंकर साह, प्रभु साह, नंदू पासवान, विनोद साह,लालन साह, रुदल साह सहित महिला एवं पुरुष भक्त अधिक से अधिक श्रद्धालुओं उपस्थित थे सभी ग्रामवासियों पूजा अर्चना के बाद अपना अपना प्रसाद ग्रहण किया।

Recent Post