भगवान श्री राम का नाम लेकर पार्टी नेता ने कहा अलविदा
न्यूज डेस्क, पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले जनता दल यूनाइटेड में भगदड़ मच गई है। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता और पटना के मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह ने भगवान श्री राम का नाम लेकर पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। डॉ सुनील कुमार सिंह ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता औऱ प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दिया है। डॉ सुनील ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने से पहले जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता और पटना के मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि “आज पूरा भारतवर्ष राममय है। जय श्री राम के उद्घोष से, गीत-संगीत से सर्वत्र हर्षोल्लास है। उन्होंने कहा कि, जिनके नाम के जयकारे मात्र से हम भारतवासी स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे हैं, मैं अकिंचन भी उन प्रभु श्री राम के समक्ष नतमस्तक हूं। आज के पावन दिन प्रभु श्री राम जी के आदर्शो का अनुसरण करते हुए प्रभु श्री राम जी के आदेश से मैं अपनी जनता दल यूनाइटेड की प्राथमिक सदस्यता एवं प्रवक्ता पद से त्यागपत्र को सार्वजनिक करता हूँ”। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता और पटना के मशहूर नेत्र चिकित्सक डॉ सुनील कुमार सिंह ने अपने त्याग पत्र में लिखा है कि- “मैं डॉक्टर सुनील कुमार सिंह अपने व्यक्तिगत कारण से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देता हूं। पार्टी के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह (दादा) के मार्गदर्शन में काम करने का और बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। कॉविड-19 जैसे विषम काल के समय चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पार्टी के बैनर तले समाज सेवा करने का मौका मिला। टीकाकरण शिविर, जागरूकता अभियान, निःशुल्क टेली कंसल्टेशन, बेविनार, जागरूकता रथ सहित अनेकों काम किया, जिससे राज्य की जनता को लाभ मिला। पार्टी के बैनर तले इस पुनीत कार्य को हम कभी भूल नहीं सकते। पार्टी के सभी प्रवक्तागण, नेता और कार्यकर्ता का प्यार और साथ देने के लिए शुक्रिया। पार्टी के विभिन्न पदों पर रहकर काम किया, मेरे लिए सुखद अनुभव रहा।