शोभा यात्रा में गूंजा जय श्री राम का जयकारा
न्यूज डेस्क ,मोतिहारी
अनुमंडल संवाददाता
अरेराज (सुमन मिश्रा)।अयोध्या में हो रहे भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्टा यज्ञ के पावन अवसर पर भेलानारी में सोमवार को मिंटू कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में विराट शोभा यात्रा निकाली गई ।यात्रा 11 बजे दिन मे रामजनकी मंदिर से शुभारम्भ हो कर पूरे गांव में जय श्री राम के जयकारे के साथ निकली जिसमें अनेकों बाजे,गांजे के साथ सैकड़ों युवक हाथ में पताका लिए नाच गाना के शोभा यात्रा में शामिल हुए।शोभा यात्रा में रामबाबू सिंह,राजू मिश्रा,उमेश सिंह, बोमा सिंह, बलिष्टर सिंह,शत्रुघ्न सिंह,मुन्ना सिंह,अरविंद सिंह,ऋषभ मिश्र,लालासाहेब सिंह,गणेश भगत,भुअर साह,पवन शुक्ला,निर्भय सिंह,सत्यदेव सिंह,राजेश सिंह,सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।