चकिया एसआरपी कॉलेज का डीएम व एसपी ने ईवीएम डिस्पैच सेंटर के लिये किया निरीक्षण
न्यूज डेस्क मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व जिला पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रस्तावित ईवीएम डिस्पैच सेंटर के लिए स्थानीय एसआरएपी कॉलेज चकिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसआरएपी कॉलेज का बारीकी से जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहां से अधिकारियों का काफिला चकिया थाना पहुंच निरीक्षण किया। इस दौरान थाना से संबंधित पंजी का अवलोकन किया। मौके पर एसडीओ एसएस पाण्डेय डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह प्रशिक्षु आईएएस सह बीडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह अधिसूचित बीडीओ रोशनी कुमारी अधिसूचित सीओ हेमंत झा थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।