AMIT LEKH

Post: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बाद हर तरफ दीपावली उत्सव की रही धूम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बाद हर तरफ दीपावली उत्सव की रही धूम

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम बाद हर तरफ दीपावली उत्सव की रही धूम

न्यूज डेस्क,मंडल पूर्वांचल

 तैयब अली चिश्ती 

अमिट लेख 

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव मनाया जा रहा है तो वहीं महराजगंज जनपद के निचलौल क्षेत्र अंतर्गत मिश्रौलिया, बैठवलिया, झूलनीपुर, गेडहवा, कनमिसवा, औरहवा, भेड़िहारी, गोसाईपुर, तिलबारी, रेगहिया, सहित हर तरफ हर जगह के तमाम मंदिरों को रोशनी से जगमग किया गया ।

तथा जगह-जगह रमायण पाठ कीर्तन भजन के साथ प्रसाद वितरण तो कहीं पर भोजन भंडारा के साथ हर घर दीप प्रज्जित कर दीपावली जैसे उत्सव के रूप में पटाखे भी फोडे गए।

सभी चौराहा तथा बाजारों को श्रीराम के झंडों से सजाया गया है। सोमवार को कई धार्मिक कार्यक्रम हुए सभी मंदिरों के प्रबंधकों व श्रद्धालुओं ने अपने घरों में सोमवार को बड़ी संख्या में दीप जलाया और पटाखेबाजी कर उत्सव मनाया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह ने बताया की रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह-जगह शोभायात्रा व भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह ने कहा की राम राज्य के जनक सत्यवान निष्ठा के स्वरूप दुखों एवं संकटों को हर कर सुखों को प्रदान करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम राम के स्वरूप का स्मरण करते हुए उनकी महिमा का गुणगान किया गया।

जिससे संपूर्ण वातावरण राममय हो गया । तो वहीं श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के जिला संयोजक शिवचरण वर्मा ने कहा कि राम का चरित्र सोएं में एक ऐसा उत्कृष्ट स्वरूप है जो वर्तमान परिवेश में पिता पुत्र भाई-भाई पति-पत्नी के उत्कृष्ट स्वरूप की प्रस्तुति देता है लगभग 500 वर्ष से अधिक समय के उपरांत अयोध्या में भगवान श्री राम का एवं आकर्षक मंदिर निर्मित हुआ है उसने संपूर्ण विश्व में भारत की एक पहचान बनाई है ।

वहीं बहुआर खुर्द के हनुमान मंदिर पर प्रसाद वितरण कर श्यामसुंदर गुप्ता ने कहा कि राम के आदर्श त्रेता युग में ही नहीं कलयुग में भी मानव जीवन को बुराई से अच्छाई अधर्म से धर्म असत्य से सत्य की ओर प्रेरित करते हैं । आप

क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानों द्वारा अपने-अपने ग्राम पंचायत के पंचायत भवन तथा ग्राम सचिवालय को झालर लाइट से जगमग कर तमाम व्यवस्थाओं के साथ उत्सव मनाया गया।

Recent Post