AMIT LEKH

Post: सात दिवसीय स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

सात दिवसीय स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

इस विद्यालय में यह प्रशिक्षण लगभग 15 वर्षों से चलते आया है।

मिथिलेश कुमार झा
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। भारत स्काउट गाइड सुपौल के तत्वाधान में सात दिवसीय स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन वीरपुर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित न्यू कैंब्रिज आवासीय विद्यालय में किया गया।

जिसका शुभारम्भ शुक्रवार को जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया।अपने सम्बोधन में श्री झा ने बच्चों को स्कॉट और गाइड के प्रशिक्षण से होने वाले लाभोँ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों में शारीरिक, मानसिक और नैतिक गुणों का विकास होता है। इस विद्यालय में यह प्रशिक्षण लगभग 15 वर्षों से चलते आया है।

और यहां के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर तृतीय सोपान करने के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के अलावे कइयों ने राष्ट्रीय स्तर पर भी विद्यालय ही नही जिले का भी नाम रोशन किया है। आप सभी बच्चों से आग्रह है जो इसमें आगे बढ़ कर के अपने को समाज एवं देश सेवा के लिए तैयार करने का प्रयास करे। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए भी कई नुस्खे को बताया।

विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभ कामनाएं दी कि आप आगे बढ़े अपना नाम पढ़ाई के साथ-साथ इसमें भी रोशन करें। उक्त मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विश्वनाथ मालाकार, बिंदु पाठक, पवन कुमार, विनीत मयंक, आराधना झा, के अलावा स्कॉट गाइड के राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत कौशिक वत्स भी उपस्थित थे।

Recent Post