



बिल्डर अपहरण केस की थी पेशी
न्यूज डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना(विशेष ब्यूरो)। बिहटा के चर्चित एक बिल्डर अपहरण मामले में जेल में बंद पूर्व विधायक आनंत सिंह शनिवार को दानापुर के व्यवहार न्यायालय पहुंचे। वहां पहुंचते ही व्हीलचेयर के सहारे अनंत सिंह न्यायालय के मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान अनंत सिंह के समर्थकों की भीड़ उमड़ गई। समर्थकों ने अनंत सिंह के समर्थन में नारेबाजी की। बता दें कि बिहटा के चर्चित बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह अपहरण मामले में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत मोहन पटना के बेउर जेल में बंद है। शनिवार को इस मामले को लेकर दानापुर के व्यवहार न्यायालय में अनंत सिंह की पेशी हुई। इस पेशी के दौरान आनंत0 सिंह पटना के बेउर जेल से सीधे एंबुलेंस से दानापुर व्यवहार न्यायालय पहुंचे। दानापुर व्यवहार न्यायालय पहुंचते हैं आनंत सिंह के समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया। इस मामले को लेकर आनंत सिंह के वकील ने बताया कि बिहटा के 2014 के बिल्डर राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह अपहरण कांड के मामले में शनिवार को पूर्व विधायक आनंत सिंह का पेशी सशरीर दानापुर के व्यवहार न्यायालय में हुई। उन्होंने बताया कि शनिवार को अनंत सिंह दानापुर के मजिस्ट्रेट पवन कुमार के न्यायालय में पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बीच न्यायालय परिसर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं दूसरी तरफ आनंत सिंह के समर्थक भी भारी संख्या में न्यायालय पहुंचे थे। आनंत सिंह ने अपने समर्थकों को हाथ जोड़कर अभिनंदन किया।