



जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं कर्मी दिलाया गया सड़क सुरक्षा शपथ
न्यूज डेस्क, सुपौल
संतोष कुमार
अमिट लेख
सुपौल(जिला ब्यूरो ) : सोमवार को जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री शैशव यादव के द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं कमियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया गया।
सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन, बिना सीटबेल्ट बांधे चारपहिया वाहन नहीं चलाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने का शपथ लिया गया।
जिलाधिकारी महोदय इसे कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया। उक्त शपथ ग्रहण समारोह उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत् जन जागरूक हेतु प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर कर नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। उक्त अवसर पर अपर समाहर्त्ता, सुपौल, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।