भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान
न्यूज डेस्क, सुपौल
संतोष कुमार
अमिट लेख
सुपौल(जिला ब्यूरो) : जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में कल रोज रविवार को भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के द्वारा त्रिवेणीगंज अजगैबी काली दुर्गा मंदिर की साफ़ सफाई की गयी जिसमें आईटी व सोशल मीडिया के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी विशाल जयसवाल ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक चल रही है देश व्यापक देवस्थलों की साफ़ सफाई के क्रम में यह कार्यक्रम आज करने का शौभाग्य प्राप्त हुआ है साथ ही उन्होंने कहा कि हर दिल में राम हर मंदिर मे राम है
इसलिए इसकी शुरुआत यहां से की गई सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में साफ सफाई अभियान चलाए वहीं महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बबीता शर्मा ने कहा कि ये अवसर किसी दीपावली से कम नहीं है इसलिए हमसबों को इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपने घरों में आस पास के सभी मंदिर में दीप जलाने की अपील की ।।कार्यक्रम में ओम बाबू, अशोक शर्मा,मुरारी अग्रवाल, शम्भू गुप्ता,बसन्त शर्मा,शिवकुमार यादव,चंचल कुमार व अन्य लोग उपस्थित हुए ।