AMIT LEKH

Post: बिहार में होने वाला है बड़ा राजनीतिक खेल

बिहार में होने वाला है बड़ा राजनीतिक खेल

सियासी उलटफेर का इस बड़े नेता ने किया इशारा

न्यूज डेस्क, पटना

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

पटना(विशेष ब्यूरो)। बिहार के सियासी गलियारे में एक बार फिर से बड़े सियासी उलटफेर की चर्चा तेज हो गयी है। दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक ही राजभवन पहुंच गए है। बिहार में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे है। साथ में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद है। वहीं इसी बीच हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर बिहार में सियासी खेल को लेकर बड़ा इशारा किया है।दरअसल जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट कर लिखा है- बंगला में कहतें हैं,”खेला होबे” मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो” भोजपुरी में कहतें हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार है… . अब ऐसे में जीतन राम मांझी के इस पोस्ट से समझ सकते हैं कि कहीं न कहीं बिहार में सियासी खेल होने की चर्चा कर रहे है। मांझी के इस पोस्ट का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्यों कि इस पोस्ट के बाद ही सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे है। बता दें, बीते हफ्ते ही जेडीयू की ओर से सभी विधायकों को पटना में ही रहने का आदेश दिया था। वहीं इसके बाद जीतन राम मांझी ने भी अपने विधायकों को पटना में आने को कहा था। वहीं जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के एनडीए में आने को लेकर कहा था कि यह बीजेपी को तय करना है। बीजेपी जो भी फैसला लेगी हम उनके साथ होंगे। ऐसे में बिहार में सियासी गतिविधियां तेज हो गयी है।जदयू और राजद की ओर से किसी भी तरह के सियासी परिवर्तन से इनकार किया जा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि सरकार मजबूती से चल रही है। वहीं, जदयू के नेता नीरज कुमार ने भी साफ तौर पर कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वह निराधार है। सरकारी कामकाज को लेकर नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे है।

Recent Post