AMIT LEKH

Post: बाल-विवाह, बाल-श्रम रोकेंगे संत पुजारी

बाल-विवाह, बाल-श्रम रोकेंगे संत पुजारी

हमारे न्यूज़ ब्यूरो, जनपद महराजगंज की रिपोर्ट

महन्त बाबा काशीपुरी महंथ जी की अध्यक्षता में श्री पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में साधु संतों की बैठक सम्पन्न हुई

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख
महराजगंज, (न्यूज़ ब्यूरो)। आज दिनांक 23-01-2024 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, शाखा निचलौल द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत मंदिर के प्रभारी महन्त बाबा काशीपुरी महंथ जी की अध्यक्षता में श्री पंचमुखी शिव मंदिर इटहिया में साधु संतों की बैठक सम्पन्न हुई।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि बैठक का उद्देश्य है कि धार्मिक रुप से समझाने के लिए साधु संत के साथ बैठक करते हुए बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी रोकने मे कार्य करना। एसएसबी 22 वी बटालियन शितलापुर के एएसआई तन्मय चक्रवर्ती ने बताया कि बच्चों से मित्रवत व्यवहार करें और तभी लोग मिलकर बाल अपराध को रोक सकते हैं। समाजसेवी श्याम बिहारी ने बताया कि शिक्षा ही विकास कि कुंजी है बच्चों को शिक्षा से अवश्य ही जोड़े। शितलापुर खेसरहा के शिक्षा मित्र बिहारीपाल ने सुरक्षित पलायन पर जोर दिया। उपस्थिति संत जनो को सम्बोधित करते हुए श्री महन्त बाबा काशीपुरी महंथ जी ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में यदि कहीं बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण होते हुए देखे तो रोकें और हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देवे। जब कहीं सत्संग, प्रवचन करते हैं तो वहां भी बच्चों की सुरक्षा और देखभाल पर वार्तालाप करते हुए लोगों को जागरूक करें। मंदिर में जब कोई शादी होती है तो उसका विवरण अंकित होता है। और बाल हेल्प डेस्क पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर बार्डर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से संत, पुजारी, बाबा, नाई, एसएसबी के तनुमय चक्रवर्ती, श्रीराम दास सहित पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के साधन, मेनका उपस्थित रहे।

Recent Post