AMIT LEKH

Post: डॉक्टरों ने सीएम आवास को घेरा

डॉक्टरों ने सीएम आवास को घेरा

पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हुई झड़प

न्यूज डेस्क ,पटना

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

पटना(विशेष ब्यूरो)। गांधी मैदान में लाखों शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद पिछले सात साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों का सब्र टूट गया। मंगलवार को हजारों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सकों ने सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये लोग नीतीश और तेजस्वी सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा कर रहे हैं।

ग्रामीण चिकित्सकों का कहना है कि 2014 में नीतीश कुमार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में यह बात कही थी कि सभी ग्रामीण चिकित्सकों को स्वास्थ्य मित्र बनाया जाएगा। उसके बाद 2016 में परीक्षा ली गई। सभी ग्रामीण चिकित्सक लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा में भी पास हो गए हैं, लेकिन, अभी तक हमलोगों को स्वास्थ्य मित्र के रूप में नियुक्ति नहीं कराई गई। ग्रामीण चिकित्सक का कहना है कि एक माह से हम लोग गर्दनीबाग में धरने दे रहे हैं। सरकार का कोई नुमाइंदा हमलोगों से मिलने तक नहीं पहुंचा। हमलोगों ने जब तेजस्वी यादव से मिलने की बात कही तो बार बार उन्हें शहर से बाहर होने की बात कही जाती रही। ऐसे में राजद कार्यालय के घेराव के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो इसी तरह आंदोलन चलता रहेगा और अब हमलोग सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह करेंगे।

Comments are closed.

Recent Post