AMIT LEKH

Post: चकिया में बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार की हत्या

चकिया में बेखौफ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार की हत्या

नगद लूटे

न्यूज डेस्क मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। चकिया में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े चैतन्या फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन अफसर से 47160 रूपये लूट गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना मंगलवार को थाना क्षेत्र के हाताहरपुर सरेह की घटित बताई गई है। मृतक की पहचान गोविन्दगंज अनुमंडल मलाही थाना क्षेत्र के चटिया टोला मठिया गांव निवासी योगेंद्र गिरी का 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार गिरि के रूप में बताई गई है। मृतक कल्याणपुर स्थित चैतन्या फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड में कलेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कलेक्शन का पैसा लेकर बाइक से हाताहरपुर गांव में जा रहा था की उक्त सरेह में अपराधियो ने रोक कर दो गोली मारी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक को एक गोली उसके सीने में लगी जबकि एक गोली उसके बांह में लगी तथा उसके बैग में कंपनी का जमा कीया गया 47160 रूपये लूट कर फरार हो गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जांच कर रही थी। समाचार प्रेषण तक शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया चल रही थी।

Recent Post