प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को समन्वय बनाकर जनता के समस्याओं का किया जाएगा निवारण : जयकुमारी देवी
न्यूज डेस्क, आरा
तारकेश्वर प्रसाद
अमिट लेख
आरा (विशेष संवाददाता) : बिहार के भोजपुर जिले के आरा सदर प्रखंड में ब्लॉक प्रमुख और उप प्रमुख पर आए अविश्वास प्रस्ताव पर विश्वास मत हासिल करने के उपरांत जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया! सम्मान समारोह की अध्यक्षता आरा सदर प्रखंड प्रमुख श्रीमती जयकुमारी देवी ने किया व मंच संचालन आरा सदर पश्चिमी 23 से जिला पार्षद श्री भीम यादव ने किया ।
कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत प्रखंड प्रमुख जयकुमारी देवी एवं उप प्रमुख भागीरथ यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र एवं माला देकर के स्वागत किया अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड प्रमुख श्रीमती जयकुमारी देवी ने कहा कि समिति सदस्यों प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर जनता की समस्याओं को दूर किया जाएगा । उन उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष वह विपक्ष का होना अति आवश्यक है विपक्ष ही नहीं रहेगा तो लोकतंत्र मृत घोषित हो जाएगा । हमारे ऊपर जो भी सदस्य अविश्वास लाए वह भी हमारे ही हैं कहीं ना कहीं कोई कमी रह गई होगी और उन लोगों में असंतोष की भावना उत्पन्न हुई होगी इसीलिए उनलोंगो ने अविश्वास लाया । आगे से हम सभी समन्वय बनाकर आरा प्रखंड के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का कार्य करेंगे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह ने कहा कि प्रखंड प्रमुख जयकुमारी देवी एवं उप प्रमुख भागीरथ यादव को विश्वास मत हासिल करने पर बधाई दी एवं उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निदान करना ही जनप्रतिनिधियों का सम्मान है ।
उप प्रमुख भागीरथ यादव ने कहा कि प्रमुख के दिशा निर्देश का पालन करते हुए नियमानुकूल कार्य किया जाएगा ,कार्यक्रम के आयोजक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश यादव, विजय यादव, शशी यादव उर्फ गोलू ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माला देकर स्वागत किया।सम्मान समारोह में राजद जिला अध्यक्ष बीरबल यादव, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद रामबाबू पासवान, जिला परिषद सदस्य रविंद्र रजक, रामसुभग बिंद, सोनू रजक, हरीफन यादव, परिधि गुप्ता, मुखियां संजय यादव, वीर बहादुर यादव, हीराझरि देवी, भुपेश सिंह, परमानंद पासवान, गौतम सागर, छोटू यादव,गुडू यादव, पंचायत समिति वीरेंद्र कहार, बलिराम यादव, जनार्दन गोंड़, जुली देवी , प्रियंका कुमारी, लालबाबू पासवान, सहखन खातुन, मिन्ता देवी, आनन्द यादव, सत्येन्द्र कुमार गिरी, राजेन्द्र पासवान, आनन्द शर्मा आदि थे ।