AMIT LEKH

Post: जिला स्तरीय दिव्यांग एथलीट खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय दिव्यांग एथलीट खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिला स्तरीय दिव्यांग एथलीट खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

न्यूज डेस्क,मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख 

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना के वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023 -24 के अंतर्गत जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी के द्वारा जिला स्तरीय दिव्यांग एथलीट खेल प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान मोतिहारी में किया गया। इस प्रतियोगिता में मंदबुद्धि, मूकबधिर, शारीरिक दिव्यांग, दृष्टिहीन, दृष्टिबाधित कोटी के 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री समीर सौरभ, उपविकास आयुक्त, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के द्वारा किया गया। श्री गौरव कुमार, जिला खेल पदाधिकारी ,पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के द्वारा मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त, पूर्वी चंपारण ,मोतिहारी को पुष्प देकर सम्मानित किया गया । उप विकास आयुक्त महोदय ने जिले के सभी खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्र स्तर के प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु मनोबल बढ़ाया तथा खिलाड़ियों को अग्रिम जीत की बधाई दी। आज संपन्न हुए इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं :- बालिका वर्ग टी 58 शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, 100मी0 दौड़ – लजीना खातून- प्रथम स्थान बालिका मंदबुद्धि की 20 वर्ग में 100मी0,200मी0, शॉट पुट हसीना खातून -प्रथम स्थान बालिका मुख बधिर टी-30 में 100 मी ,200 मी दौड़ एवं लॉन्ग जंप में अंजली कुमारी -प्रथम स्थान शारीरिक दिव्यांग महिला टी 44-58 वर्ग में डिस्कस थ्रो 100 मी दौड़ में पोलोनेशा -प्रथम स्थान बालक मुख बधिर टी 30 वर्ग में 100 मी 200 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप में मंतोष कुमार -प्रथम स्थान। टी 44 गोला फेक बालक वर्ग में प्रभात कुमार -प्रथम स्थान, राहुल कुमार- द्वितीय, राजा बाबू- तृतीय लॉन्गजंप टी 12 -13 दृष्टिहीन बालक वर्ग में आदित्य कुमार- प्रथम, नीतीश कुमार- द्वितीय ,अब्दुल कयूम -तृतीय स्थान बालक टी 57-58 वर्ग में 100 मीटर 200 मी दीपक कुमार -प्रथम, धनंजय कुमार -द्वितीय बालक की 58 वर्ग डिस्कस थ्रो में प्रभात कुमार -प्रथम, अरविंद कुमार -द्वितीय एवं संजय कुमार- तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Recent Post