AMIT LEKH

Post: नारायणी नदी में गंडक बराज से नेपाली युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

नारायणी नदी में गंडक बराज से नेपाली युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का किया प्रयास

नेपाल पुलिस और एपीएफ जवानों ने युवक की बचाई जान

नसीम खान “क्या”

अमिट लेख 

बगहा (जिला ब्यूरो) : नारायणी गंडक नदी के 28 नंबर फाटक के पास एक नेपाली व्यक्ति ने छलांग लगा कर आत्महत्या करने का असफल प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बतादें, नेपाल के त्रिवेणी स्थित ईलाका पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नारायणी गंडक नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाला व्यक्ति चितवन जिला के वार्ड नंबर आठ का निवासी कृष्णा दराई के रूप में पहचान हुई है। वह चितवन से त्रिवेणी आया था। मंगलवार को गंडक बराज के 28 नंबर फाटक के पास अचानक से उसके द्वारा गंडक नदी में छलांग लगा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। लेकिन गंडक बराज सीमा पर तैनात नेपाल पुलिस तथा नेपाल सशस्त्र पुलिस के सहयोग से उसे गंडक नदी से निकाल लिया गया। गोया की गंडक नदी में पानी बहुत कम है इसलिए बोल्डर पर गिरने के वजह से दराई के सर और मुंह में काफी चोटें आई हैं । इसलिए दराई को ईलाज के लिए त्रिवेणी स्थित स्वास्थ्य चौकी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्धारा गंभीर स्थिति को देखते हुए चौपतवा स्थित शहीद स्मृति स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है।

Comments are closed.

Recent Post