AMIT LEKH

Post: बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से दुकान का सामान जलकर हुआ राख

बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से दुकान का सामान जलकर हुआ राख

सभी सामान जलने से लाखों का हुआ नुकसान

न्यूज डेस्क, मोतिहारी

शिव प्रसाद तिवारी

स्थानीय संपादक

अमिट लेख 

हरसिद्धि। हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के बैरियाडीह में अवस्थित जनरल स्टोर में रात को बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने से जनरल स्टोर सहित आटा चक्की में रखें गेहूं व पिसा हुआ आटा जलकर राख हो गया।

बताते चले बैरियाडीह के वार्ड नंबर 2 निवासी रमेश कुशवाहा का पुत्र अरुण कुशवाहा का शीतलपुर बाजार में जनरल स्टोर सहित आटा चक्की का दुकान था जिसमें सोमवार की रात्री अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से आग लग गया और सारा सामान जलकर रात हो गया।पीड़ित अरुण कुशवाहा ने बताया कि रात को 8:00 बजे दुकान बंद कर मैं अपने घर खाना खाने चला गया था उसके बाद जब दोबारा दुकान पर आया तो देखा कि सभी सामान जल चुका था तो मैं तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना दिया।हरसिद्धि अंचल के पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Recent Post