हमारे विशेफ ब्यूरो, बिहार की रिपोर्ट :
अहिरौलिया पंचायत के राजापुर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एलएस राजश्री और वार्डन सुनीता कुमारी प्रधानाध्यापक गुड्डी कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया
न्यूज डेस्क मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। जिला प्रशासन एवं विकास निगम पूर्वी चंपारण तत्वधान में आईसीडीएस कोटवा के सौजन्य से प्रखंड के अहिरौलिया पंचायत के राजापुर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एलएस राजश्री और वार्डन सुनीता कुमारी प्रधानाध्यापक गुड्डी कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। जिसमे दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे लगभग 55 बालिकाओं को जर्सी व टोपी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता में 10 वी कक्षा की प्रथम विजेता छात्रा मीरा कुमारी,7 वी कक्षा की द्वितीय विजेता मुस्कान कुमारी और 6 वी कक्षा की तृतीय विजेता खुशबू कुमारी बनी। विजेता छात्राओं को एलएस राजश्री, एलएस स्वेता गौतम, वार्डन सुनीता कुमारी और प्रधानाध्यापक गुड्डी कुमारी ने उपहार स्वरूप ट्रेकसूट देकर छात्राओं का हौसला अफजाई किया। एलएस राजश्री ने बच्ची के जन्म से लेकर परिवार में उसकी स्थिति, शिक्षा के अधिकार करियर में महिलाओं के विकास में आने वाला बधाओ को दूर करने का टिप्स छात्राओं को दिया। कार्यक्रम में शिक्षिका कृति राजे, कंचन कुमारी, लेखापाल सविंदर कुमार, आदेश पाल मुकेश कुमार सहित कस्तूरबा बालिका विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित थे।