![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
दो व्यक्ति सहित दस बकरिया झुलसी, लाखों का संपत्ति जलकर राख
इस अग्नि विभीषिका में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची भी झूलसी
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के नंदी राम छपरा गांव में बीती रात लगी अचानक आग से घर में रखें लाखों रुपए मूल्य का सामान एवं 10 बकरियां झुलस गई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण उमड़ पड़े और आग पर काबू पा लिया गया। अग्नि पीड़ितों में लियाकत अली, कयामुद्दीन मियां, हाकिम मियां, काशीम मियां,के घर में रखें लगभग 5 लाख रूपये मूल्य का संपत्ति जलकर राख हो गया है। वही हाकिम मियां की पत्नी जायदा खातून व काशीम मियां की डेढ़ वर्षीय बच्ची बुरी तरह झुलस गई है। जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया जा रहा है।