AMIT LEKH

Post: मानवाधिकार संगठन ने गणतंत्र दिवस पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया

मानवाधिकार संगठन ने गणतंत्र दिवस पर्व बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया

हमारे बगहा पुलिस जिला से ग्रामीण संवाददाता की रिपोर्ट :

 

इस अवसर पर थरूहट क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी परमेश्वर यादव ने भी अपनी सहभागिता जताई 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

जगमोहन काजी

– अमिट लेख

बगहा, (संवाददाता)। मानवाधिकार संगठन के सदस्य प्रखंड बगहा दो के अंतर्गत बेलहवा मदनपुर पंचायत के बेलाहआ गांव में गणतंत्रता दिवस पर्व बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाये।

फोटो : जगमोहन काजी

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में, सेवनृवित शिक्षक बिशनुदेव प्रसाद एवं तुलसी कुशवाहा, नेमा यादव, मनोज महतो, दीनानाथ महतो, परमेश्वर यादव, सुग्रीव यादव के साथ समस्त मानवधिकार संगठन के सदस्यों की मौजुदगी रही। सभी अतिथिगण अपने-अपने सम्बोधन में गणतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाले।

गणतन्त्र दिवस भारत का एक महान राष्ट्रीय पर्व है, इसी दिन सन 1950 में हमारे देश में क़ानून का शासन लागू हुआ लिहाजा, प्रति वर्ष 26 जनवरी पुरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।

2024 इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। यह भारत के तीन राष्ट्रीय अवकाशों में से एक है, भारतीय संविधान के रचियता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर हैं।

एक स्वतन्त्र गणराज्य बनने और देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसे लागू करने के लिये 26 जनवरी की तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था।

देश के हर कोने मे जगह जगह ध्वजवन्दन होता है और कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विश्व भर में फैले हुए भारतीय मूल के लोग तथा भारत के दूतावास भी गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। भारत के हर कोने कोने में मनाया जाता है, और देश के प्रति एक नई उमंग देखने को मिलती है ।

Recent Post