हमारे उप-संपादक की कलम से :
आज 75वां गणतंत्र दिवस राज देवड़ी तांगा परिसर में यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा के द्वारा झण्डोतोलन किया गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। संविधान की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे, अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के अरमानों को मंजिल तक पहुंचेंगे के गगनभेदी नारों के साथ। आज 75वां गणतंत्र दिवस राज देवड़ी तांगा परिसर में यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश कुमार वर्मा के द्वारा झण्डोतोलन किया गया।
साथ ही, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव के द्वारा आदमकद शहीद चन्द्रशेखर आजाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। संचालन यूनियन के महासचिव नीरज बरनवाल ने किया।
सी पी आई एम के जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने गणतंत्र दिवस पर संविधान की शपथ दिलाई तथा आज के परिवेश में सजग रहने की बात कही। आज के झण्डोतोलन में यूनियन के संयुक्त सचिव सुशील श्रीवास्तव, खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभुनाथ गुप्ता,राजदा बेगम, किशोरी साह, म॰ मुरतूजा, लालबाबू प्रसाद, झुन्ना मियां, छोटेलाल, राजकुमार, शकुंतला देवी के साथ और भी साथी मौजूद थे।