हमारे जिला ब्यूरो सुपौल, संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मृतक युवक के जेब से मिली कीटनाशक दवा की बोतल
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार की रात्रि लगभग 10 बजे घर के पीछे संदिग्ध हालत में एक ई.रिक्शा चालक युवक की शव मिलने से सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची त्रिवेणीगंज पुलिस ने शनिवार की अहले सुबह शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मृतक मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी पंचायत के रामपुर गांव निवासी उम्र 23 बर्षीय राजदीप कुमार चौधरी ई.रिक्शा चालक था। घटना के संदर्भ में लोगों ने बताया कि मृतक अपनी ई.रिक्शा रिजर्व सवारी लेकर औरलाहा गांव आने पर बोधि राजभर के घर ई -रिक्शा चार्ज करने के लिए ठहर गया था।
शुक्रवार की देर रात बोधि राजभर के घर के पीछे संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा था। जिसकी सूचना लोगों तत्काल थाने को दी। मामले को लेकर थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि मृतक के जेब से कीटनाशक फेरीडाउन दवा,मोबाइल, नगद पैसा बरामद किया गया।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल पाया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मौत पर हर पहलू की जांच की जा रही है।