AMIT LEKH

Post: अमित शाह ने दूर की चिराग की नाराजगी

अमित शाह ने दूर की चिराग की नाराजगी

हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर  पाण्डेय कि रिपोर्ट : 

कल जेपी नड्डा लोजपा प्रमुख को साथ लेकर आ रहे पटना , होंगे शपथ ग्रहण में शामिल

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (विशेष ब्यूरो)। पिछले चार सालों से नीतीश विरोधी राजनीति कर रहे चिराग पासवान की चिंताओं और नाराजगी को आखिरकार बीजेपी ने दूर कर दिया है। बड़ी खबर ये आ रही है कि चिराग पासवान 28 जनवरी को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें अपने साथ चार्टर प्लेन में बिठा कर लायेंगे। बीजेपी सूत्रों के हवाले से ये बड़ी खबर आ रही है। दरअसल चिराग पासवान ने आज सुबह अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में चिराग पासवान ने खुलकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण लोजपा को 2020 में अलग स्टैंड लेना पड़ा था। लोजपा ने अलग चुनाव लड़ा था। चिराग पासवान ने अमित शाह को कहा कि अब जब बीजेपी फिर से नीतीश कुमार के साथ जा रही है तो इसका खामियाजा उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) को भुगतना पड़ सकता है।
सूत्र बता रहें कि अमित शाह ने विस्तार से समझाया कि नीतीश कुमार के साथ जाने की कौन सी मजबूरी है। अमित शाह ने कई दफे चिराग पासवान को आश्वासन दिलाया कि गठबंधन में उनकी उपेक्षा नहीं की जायेगी। लोकसभा चुनाव में जब सीट शेयरिंग होगी तो चिराग पासवान की पार्टी को कम सीटें नहीं दी जायेंगी। एनडीए के सारे घटक दलों से राय मशविरा कर सीटों की संख्या तय की जायेगी। बीजेपी के एक नेता ने बताया कि चिराग पासवान 28 जनवरी को होने वाले नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को राजी नहीं थे। लेकिन अमित शाह ने उन्हें मनाया। अमित शाह ने चिराग पासवान के सामने ही जेपी नड्डा को कहा कि वे चिराग पासवान को साथ लेकर 28 जनवरी को पटना जायें। यानि जेपी नड्डा और चिराग पासवान एक साथ पटना आय़ेंगे और नयी सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे।

Recent Post