AMIT LEKH

Post: लालू यादव फ्रंट फुट पर आए, अब तेजस्वी की जगह खुद लेंगे फैसले

लालू यादव फ्रंट फुट पर आए, अब तेजस्वी की जगह खुद लेंगे फैसले

हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट : 

राजद विधायक दल की बैठक में हुआ ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी की तैयारी के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फ्रंट फुट पर आ गए हैं

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (विशेष ब्यूरो)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में वापसी की तैयारी के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फ्रंट फुट पर आ गए हैं। तेजस्वी यादव के आवास पर शनिवार को हुई आरजेडी विधायक दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को आगे के निर्णय के लिए अधिकृत किया गया है। अब तक तेजस्वी यादव इसके लिए अधिकृत थे।बताया जा रहा है कि मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच आरजेडी भी जोड़-तोड़ के समीकरण बैठाने में जुटी है। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने शनिवार को जानकारी दी कि पार्टी की विधायक दल की बैठक में आगे के फैसले के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया है। आरजेडी विधायक केदारनाथ प्रसाद ने मीडिया से बात की और कहा कि पार्टी विधायक एकजुट हैं और अंतिम क्षण तक सरकार के बचने की उम्मीद है। अगर राज्यपाल बुलाते हैं तो विधायक उनके समक्ष जाएंगे। आरजेडी विधायक विजय मंडल ने कहा कि लालू प्रसाद हमारे नेता हैं, वे जो फैसला लेंगे, सभी मानेंगे।बता दें कि आरजेडी ने अपना स्टैंड क्लियर कर लिया है। लालू यादव की पार्टी अभी वेट एंड वॉच की भूमिका में ही रहेगी। वह अपने स्तर पर गठबंधन नहीं तोड़ेगी। पार्टी जनता को यह मैसेज देना चाहती है कि नीतीश कुमार ही महागठबंधन छोड़कर जा रहे हैं। आरजेडी की इसमें कोई भूमिका नहीं है। दूसरी ओर, लालू प्रसाद यादव ने सियासी घटनाक्रम के बीच पूरी कमान अपने हाथ में ले ली है। आगे के फैसले वही करेंगे। पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों को भी यही निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्तर पर कोई बयानबाजी न करें। नीतीश कुमार और महागठबंधन पर किसी भी तरह का बयान देना है तो वह लालू यादव या फिर पार्टी के प्रवक्ता ही देंगे। बता दें कि नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी तय मानी जा रही है। जेडीयू की ओर से किसी भी समय इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। दूसरी ओर, आरजेडी ने शनिवार को तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक बुलाई। राज्य में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच पार्टी ने अपने विधायकों की एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है।

Recent Post