AMIT LEKH

Post: राजेन्द्र छात्रावास में ब्रावो फाउंडेशन कराएगी ई-लाईब्रेरी का निर्माण

राजेन्द्र छात्रावास में ब्रावो फाउंडेशन कराएगी ई-लाईब्रेरी का निर्माण

 

हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

शहर के राजेंद्र छात्रवास में ब्रावो फाउंडेशन ई-लाइब्रेरी का निर्माण कराएगी।न्यूज डेस्क मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)।  शहर के राजेंद्र छात्रवास में ब्रावो फाउंडेशन ई-लाइब्रेरी का निर्माण कराएगी। लाभ उठा पाएंगे। उक्त जानकारी छात्रावास पहुंचे ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने दी। उन्होने कहा छात्रों ने यहां ई-लाइब्रेरी निर्माण की मांग किया था। जिसे ब्रावो फाउंडेशन ने स्वीकार किया है। इसके साथ ही छात्रावास में सोलर पैनल व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने व खेल सामग्री उपलब्ध कराने की भी मांग को स्वीकार कर लिया गया है। इस दिशा में जल्द ही काम शुरू कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है,कि इसके पूर्व ब्रावो फाउंडेशन ने चकिया, एमएस कॉलेज सहित अन्य कई जगहों पर ई-लाइब्रेरी का निर्माण कराया है। राकेश पांडेय ने कहा कि छात्रावास में छात्रों की सुविधा के लिए मैने 2017 में प्रयास शुरू किया था, लेकिन राजनीतिक दबाव में नहीं करने दिया गया। मै वादा करता हूं कि वर्ष 2024 छात्रों के विकास का होगा। छात्रों के लिए कुछ बड़ा व बेहतर करूंगा। ई-लाइब्रेरी में डिजिटल फार्म में किताबें होंगी, जिसमे प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इन परीक्षाओं के लिए प्रिंटेड किताबें, पत्रिकाएं भी उपलब्ध होगी।

Recent Post