हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पूर्वी चम्पारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठीकहां भवानीपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी है
न्यूज डेस्क, मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठीकहां भवानीपुर गांव में पारिवारिक कलह से तंग एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी है। युवक की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठीकहा भवानीपुर गांव के सुभाष दुबे के पुत्र 30 वर्षीय दीपक कुमार दुबे के रूप में हुई है। बताया गया कि दीपक पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर कैरियर का काम करता था। जहां से किसी कारणवश नौकरी छोड़ गत कुछ साल से अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गांव में रह रहा था। जबकि उसके माता-पिता और छोटा भाई अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहते है। कुछ दिनो से दीपक नशा करने की आदी हो गया था,जिस कारण अक्सर उसका पत्नी से विवाद होता था। रात में नशे के कारण ही पति-पत्नी के बीच कहा सुनी हुई थी, जिसके बाद उसने अपने सिर में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे स्थानीय लोग उसको लेकर अस्पताल गए,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर पहुंचे संग्रामपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक ने खुद को गोली मार ली है। सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंच कर आत्महत्या में प्रयुक्त बंदूक और गोली को बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी बेहोश है और घर में दूसरा कोई परिजन घर पर मौजूद नहीं है,जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की छानबीन की जा रही है।