हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ स्थित कोतराहा मोड़ के समीप एक बाइक अनियंत्रित हो जंगल में घुस जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य पथ स्थित कोतराहा मोड़ के समीप एक बाइक अनियंत्रित हो जंगल में घुस जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में बाइक पर सवार एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान लक्की कुमार उम्र 18 वर्ष हरनाटांड के महादेवा गांव निवासी के रूप में हुई है।
बाइक पर सवार दो लोग सोनू कुमार और लक्की कुमार वाल्मीकिनगर से घूम कर अपने गांव की तरफ जा रहा था, तभी अचानक से मोर के समीप सामने से आ रही बाइक को बचाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें लक्की गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में ग्रामीण और पुलिस की सहयोग से जख्मी को निजी क्लीनिक में उपचार के लिए लाया गया। जहां समाचार प्रेषण तक उपचार जारी था।