AMIT LEKH

Post: एक करोड़ अस्सी लाख अनुमानित कीमत की चरस के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार

एक करोड़ अस्सी लाख अनुमानित कीमत की चरस के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार

हमारे उप संपादक मोहन सिंह की कलम से :

नगर पुलिस ने करीब 18 किलो चरण के साथ दो नेपाली नागरिकों को धर दबोचा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर पुलिस ने करीब 18 किलो चरण के साथ दो नेपाली नागरिकों को धर दबोचा है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ 80 लख रुपए बताई गई है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल सवार तस्कर नेपाल से तस्करी कर कुछ मादक पदार्थ बेतिया लाने वाले हैं। सूचना के आलोक में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तस्करों को पकड़ने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाल दो मोटरसाइकिल सवार नेपाली तस्कर को धर दबोचा गया। पुलिस ने उनके पास से प्लास्टिक में लपेटे 36 पैकेट चरस बरामद किया। जिसका वजन 18 किलो 200 ग्राम बताया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल भी जप्त किया है। गिरफ्तार तस्कर नेपाल के परसा जिला के लंगडी थाना के लंगडी निवासी संजय पटेल 38 वर्ष पिता राजेंद्र पटेल एवं पोखरिया थाना के मुड़ली निवासी शिवजी महतो कमकर 42 वर्ष पिता दशरथ महतो बताया गया है।छापामारी टीम में दरोगा मोहम्मद मुमताज आलम, नरेश कुमार ,ऋतुराज जायसवाल ,राजन कुमार आदि शामिल थे।

Recent Post