हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
रविवार को थाना क्षेत्र के मलहनमा नवटोलिया वार्ड नंबर 1 स्थित बेंगा धार के पश्चिम भीता के समीप छापेमारी कर 300X90 बोतल नेपाली सोफिया शराब के साथ एक बाइक बरामद हुई है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को थाना क्षेत्र के मलहनमा नवटोलिया वार्ड नंबर 1 स्थित बेंगा धार के पश्चिम भीता के समीप छापेमारी कर 300X90 बोतल नेपाली सोफिया शराब के साथ एक बाइक बरामद हुई है। हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेंगा धार के पश्चिमी भीता से बाइक पर शराब लेकर आ रहा है। पुलिस धार के समीप पहुंची। इसी बीच बाइक से आ रहे तस्कर ने दूर से ही पुलिस को देखकर शराब व बाइक छोड़कर भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब व बाइक को जब्त कर फरार तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।