AMIT LEKH

Post: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को देखते हुए लाइसेंसी हथियार रखने वालों का रविवार को थाना परिसर में सत्यापन किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना के प्रांगण में लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था को देखते हुए लाइसेंसी हथियार रखने वालों का रविवार को थाना परिसर में सत्यापन किया गया। त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कृष्णवली सिंह ने हथियारों की जांच की। हथियारों की जांच कराने के निर्देश करने के साथ ही थाना परिसर में लाइसेंसी बंदूक का सत्यापन के लिए भीड़ जमा हो गई। सीओ दिनेश प्रसाद ने कहा की आठ लाइसेंसधारियों के हथियारों का आज सत्यापन किया गया है। पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में लाइसेंसी बंदूक और पिस्टल का सत्यापन किया। इस दौरान बंदूकधारियों के लाइसेंस व हथियार का सत्यापन कर आवश्यक कागजी प्रक्रिया को पूरी की गई। अंचल अधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार रखने वालो को सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया। थाना क्षेत्र में जितने भी लाइसेंसी बंदूकधारी है। वे सभी 31 जनवरी तक थाने मे पहुंच कर सत्यापन करा ले।

Recent Post