AMIT LEKH

Post: शहीद राजकिशोर की 32 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

शहीद राजकिशोर की 32 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

गरीबों के मसीहा थे शहीद राजकिशोर

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद राजकिशोर बस पड़ाव में रविवार को शहीद राजकिशोर यादव की 32 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मौके पर शहीद की धर्मपत्नी अनीता देवी, पुत्र,ई.सौरभ सोनू मौजूद थे।

फोटो : संतोष कुमार

श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम अनीता देवी सहित लोगों ने शहीद राजकिशोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके कॉमरेड जयनारायण यादव ने कहा कि शहीद राजकिशोर यादव गरीबों के मसीहा व मजबूत इरादे के ईमानदार व्यक्ति थे। व्यापार संघ के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सज्जन कुमार संत ने कहा कि आज ही के दिन 1992 ई.में इसी बस पड़ाव पर गरीबों के सितारे जूझारू नेता राजकिशोर की हत्या हुई थी। बोले कि शहीद राजकिशोर के सपने को साकार करने हेतु एकजुटता के साथ आगे बढ़ना होगा। डॉ.विश्वनाथ सर्राफ ने कहा कि शहीद राजकिशोर एक नेक व अच्छे समाज का चिंतक, सर्वहारा का नेता, गरीबों के हमदर्द थे। उनके द्वारा समाज में किया गया कार्य हमेशा लोगों के दिलों में बना रहेगा। शहीद राजकिशोर की धर्मपत्नी अनीता ने कहा कि हत्या से हमारा तथा त्रिवेणीगंज के सर्वहारा का नेता छिन गया। उन्होंने विकट परिस्थिति में साथ खड़े रहने व सांत्वना देने वाले के प्रति कृतज्ञता के साथ आभार प्रकट किया। पैक्स अध्यक्ष अश्वनी कुमार उर्फ डब्ल्यू यादव ने लोगों से शहीद राजकिशोर के रास्ते पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि की बात कही। मौके पर सुरेंद्र भारती, कॉमरेड जयनारायण यादव,शिवनारायण यादव,संतोष सियोटा,सुशांत कुमार,ई.राहुल यादव,धीरेंद्र यादव,परमेश्वरी यादव,जनार्दन यादव,जवाहर यादव आदि उपस्थित थे।

Recent Post