हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बिहार में जारी सियासी हलचल पर विराम लग गया है।
रविवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार में जारी सियासी हलचल पर विराम लग गया है। रविवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में नए मंत्रिमंडल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। पटना स्थित राजभवन में हुए सादे समारोह में सीएम समेत 8 अन्य चेहरों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। राजभवन में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। जैसे ही सीएम नीतीश कुमार शपथ लेने पहुंचे पूरा हॉल जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा।
इसके बाद हर मंत्री के शपथ लेने के दौरान जय श्रीराम का नारा मंडपम हॉल में गूंजता रहा। नीतीश कुमार के बाद सम्राट चौधरी और फिर विजय सिन्हा ने शपथ ग्रहण किया। जेडीयू कोटे से नीतीश के बाद सबसे पहले विजय चौधरी ने शपथ लिया। नीतीश कुमार के अलावा 8 अन्य चेहरों ने भी शपथ लिया। शपथ ग्रहण के दौरान हर नेता के लिए नारेबाजी हुई। इससे पहले गर्वनर हाउस पहुंचते ही नीतीश कुमार ने पहले से मौजूद वहां एनडीए के घटक दलों के सभी नेताओं का अभिवादन किया। चिराग पासवान के साथ भी नीतीश कुमार काफी सहज दिखे। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने एनडीए के घटक दलों के नेता मौजूद रहे। बिहार में नई सरकार में बीजेपी-जेडीयू के अलावा हम कोटे से भी एक चेहरे को शामिल किया गया है वहीं एक चेहरा निर्दलीय भी है। बीजेपी कोटे से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और डॉक्टर प्रेम कुमार, जेडीयू कोटे से विजेंद्र यादव, विजय चौधरी और श्रवण कुमार, हम से संतोष सुमन जबकि निर्दलीय विधायक के तौर पर सुमीत कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।