![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ साथ अस्पताल के कर्मियों को शुद्ध एवं पोष्टिक भोजन, नाश्ता, पानी की व्यवस्था की गई है।
जितेन्द्र कुमार
सुपौल, (अमिट लेख)। अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन कौशल कुमार, (भा. प्र. से.), जिलाधिकारी, सुपौल के हाथों से किया गया। दीदी की रसोई के माध्यम से अनुमंडल अस्पताल के मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ साथ अस्पताल के कर्मियों को शुद्ध एवं पोष्टिक भोजन, नाश्ता, पानी की व्यवस्था की गई है।
दीदी की रसोई का संचालन संघर्ष जीविका सीएलएफ द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय खाने की गुणवत्ता को चेक करने के लिए खुद भी खाने का स्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आज सुपौल में तीसरा दीदी की रसोई का शुभारंभ किया जा रहा है इससे पूर्व त्रिवेणीगंज और सदर के अनुमंडल अस्पताल में यह सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। दीदी की रसोई सेवा शुरू होने से अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों के कर्मियों को भी उचित मूल्य पर पौष्टिक खाना उपलब्ध हो पाएगा।
उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला परियोजना प्रबंधक को निदेशित किया की जल्द ही अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावास, निबंधन कार्यालय सहित वीरपुर अस्पताल में दादी की रसोई सेवा शुरू करने तैयारी की जाए। रसोई से जीविका दीदियों को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध हो रहा है . जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार साहनी ने बताया की 30 से अधिक जीविका दीदियों को पांच अलग-अलग दीदी की रसोई से वैकल्पिक रोजगार मिला है। आगे मांग को देखते हुए संख्या को बढ़ाया जा रहा है उनका प्रशिक्षण समय से पूरा कर दीदी की रसोई के लिए तैयार किया जा रहा है। इस अवसर पर सिविल सर्जन मिहिर कुमार वर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय कुमार के साथ जीविका के गैर कृषि प्रबंधक श्रवण झा, गैर कृषि नोडल रंजीत कुमार, कौशल कुमार मेहता, प्रखंड कार्यालय निर्मली से जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ध्रुव कुमार मजहर कासिम क्षेत्रीय समन्वयक अमित कुमार कार्यालय सहायक शैलेंद्र मोहन झा, पुष्पलता, संगीता कुमारी सहित कई जीविका के कैडर उपस्थित रहे।