हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
नक्सली प्रभावित गोबरहिया दोन का है मामला
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। आदिवासी नाबालिग हत्याकांड का दस दिनों बाद भी खुलासा नहीं होने और हत्यारों की पहचान नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने हल्ला बोल किया। माईकिंग कराते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से तत्काल हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग किया है। दरअसल नक्सल प्रभावित गोबरहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरवा दोन की जंगल से बेचन महतो की 14 वर्षीय पुत्री मुन्नी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। जिसके बाद परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे से लटकाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के एक पखवारे बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। लिहाजा ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया है और ग्रामीणों ने एकजुट होकर सिस्टम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए थानाध्यक्ष का घेराव किया। इतना हीं नहीं अक्रोशित ग्रामीणों ने पूरे इलाके में माइकिंग कराते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी समेत मामले का अविलंब उद्भेदन करने का मांग किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों की काफी समझा बुझाकर उनका आक्रोश शांत कराया और जल्द से जल्द मामले के उद्भेदन का आश्वासन देते हुए कहा की पीड़ित परिवार को शीघ्र प्रशासन न्याय दिलाएगी।