हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न चौधरी ने सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र स्थित गांधी नगर अपने निज आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि जिस तरह से बिहार सरकार में वैश्य समाज को मंत्रिमंडल बनाने में नजरअंदाज किया गया है।
यह समाज को सोचने के लिए बाध्य कर दिया है। निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री सहित 9 मंत्री का शपथ ग्रहण कराया गया। जिसमें एक भी वैश्य समाज को मंत्री नहीं बनाया गया है। जबकि वैश्य समाज का वोट लगभग 95 प्रतिशत बीजेपी और जदयू को मिलता है। इसका मुख्य कारण है कि हमें विरोध करने का क्षमता नहीं है हम दबकर बर्दाश्त कर लेते हैं। निश्चित तौर पर जब तक हम दबे बने रहेंगे हमें पूछने वाला कोई नहीं होगा। इस बात का जोरदार विरोध होना चाहिए और सभी लोग चुप है क्योकि यह पॉलीटिकल पार्टी समझ रहा है कि वैश्य समाज बंधुवा मजदूर बन जाएगा कहां यह मजबूर होकर वोट मुझे ही देगा तो हम आप लोगों से आग्रह करना चाहते है। खासकर पढ़े लिखे बुद्धिजीवी वैश्य बंधुओ से इस पर विचार कीजिए और संकल्प लीजिए जो राजनीतिक पार्टी हमारे वैश्य समाज को सुपौल लोकसभा से टिकट देगा हम उसे वोट देंगे। इस लोकसभा में लगभग 5 लाख वैश्य समाज का वोट है। सुपौल लोकसभा में कोई भी पॉलीटिकल पार्टी यदि वैश्य समाज को टिकट देता है तो हम सभी वैश्य उसे वोट देकर जिताने का कार्य करेंगे। हमे सिद्धांत को नहीं देखना है सभी अपने जाति को वोट करता है तो हमलोग क्यो न करे अपने जाति को और हम 56 उपजाति एक प्लेटफार्म पर आकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें जब तक हम चट्टानी एकता का परिचय नहीं देंगे तब तक हमें कोई दल पूछने वाला नहीं है।