हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
एजीएम छातापुर के शामिल नही होने पर एसडीएम ने पुछा स्पष्टीकरण
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को खाद्य संरक्षण से जुड़े मामलों को लेकर अनुश्रवण समिति के सदस्यों की बैठक एसडीएम शंभूनाथ अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसडीएम ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणीगंज 85 प्रतिशत व छातापुर 85.5 प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण किया गया है।
दोनों प्रखंडों में बाकी खाद्यान्न का उठाव तेजी से हो रहा है। अनुमंडल प्रशासन नियम कायदे उपभोक्ता अधिकारों को लेकर बेहद संवेदनशील है। सतत निगरानी से उपभोक्ताओं को सामग्री प्राप्त होती रहती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आवंटित खाद्यान्न के साथ प्रधानमंत्री खाद्यान्न का वितरण लाभार्थियों को ससमय पर उपलब्ध हो । इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अनुश्रवण समिति की बैठक में एजीएम छातापुर के शामिल नही होने पर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्टीकरण का आदेश दिया। बैठक में त्रिवेणीगंज प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी शुभम झा ने सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के सभी गैस एजेंसी की जांच व नियमानुसार मूल्य तालिका लगाने का आदेश दिया तथा किराना दुकानों की गुणवत्ता से संबंधित जांच जारी है। बैठक के दौरान माप तौल निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी ने माननीय सदस्यों को बताया छातापुर, त्रिवेणीगंज प्रखण्ड में शिविर लगाकर बाट का सत्यापन किया गया। अनुश्रवण समिति की बैठक में अधिकांश सदस्य अनुपस्थिति रहे। बैठक में प्रखण्ड प्रमुख काजल देवी, कॉमरेड जयनारायण यादव, शालिग्राम पांडेय, ब्रह्मानन्द दीक्षित, सुमित्रा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर विजय कुमार यादव, छातापुर एमओ संतोष कुमार जेई राकेश रोशन, त्रिवेणीगंज एमओ शुभम झा, माप तौल निरीक्षक अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे।