AMIT LEKH

Post: अज्ञात बाइक की ठोकर से अधेड़ जख्मी रेफर

अज्ञात बाइक की ठोकर से अधेड़ जख्मी रेफर

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग में डपरखा धर्मकांटा के समीप बाइक की ठोकर से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के जदिया त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग में डपरखा धर्मकांटा के समीप बाइक की ठोकर से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी उपेन्द्र यादव उम्र 50 वर्ष का अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेजतर इलाज के लिए अन्यंत्र रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना के क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 25 निवासी उपेन्द्र यादव अपनी बाइक से धर्मकांटा जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात बाइक चालक ठोकर मार भाग निकला। जिसमें उपेंद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उपेंद्र को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाक्टर आलोक कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Recent Post