निवर्तमान जिलाधिकारी को मिला कारा एवं सुधार सेवाए साथ हीं महानिदेशक अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी। गृह विभाग ने अधिसुचना जारी करते हुए निवर्तमान जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक को कारा एवंम सुधार सेवाएं के महानिर्देशक व अपर सचिव गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपा है।तो वही औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल पूर्वी चम्पारण के नये जिलाधिकारी बनाये गये है। सौरभ ने अपनी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के बांदीकुई एक छोटे से स्कूल से कक्षा दसवीं तक की उसके बाद यह अपनी 11वीं और 12वीं की पढ़ाई करने के लिए जयपुर चले गए वहां इनका दाखिला महावीर पब्लिक स्कूल में हुआ और वही से वह आईआईटीजेईई का तैयारी करने में जुट गए प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करते थे सौरभ सौरभ जोरवाल ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई आईआईटी दिल्ली से की है। उन्होंने कंप्यूटर साइंस ब्रांच से बीटेक किया है। बीटेक करने के बाद इन्होंने प्राइवेट कंपनी में 1 साल तक नौकरी भी की है। जैसा कि आपको बता दें सौरभ ने यूपीएससी का परीक्षा दो बार दिया है। पहली बार में यूपीएससी निकाला, तो रेलवे का क्षेत्र मिला दूसरी बार बने आईएएस सौरभ ने अपनी बीटेक 2006 से 2010 बैच में पूरी की। उसके बाद साल 2011 में यूपीएससी की तैयारी में जुट गये और इन्होंने ठान लिया था कि मैं आईएएस अधिकारी ही बनूंगा। उन दिनों दिन रात मेहनत करते थे सौरभ अकेला रूम में रह कर अपने से सारे काम करना और साथ-साथ पढ़ाई करना। यह सिलसिला लगातार चलता रहा और जब इन्होंने पहली बार साल 2012 में यूपीएससी का एग्जाम दिया तो उसमें कुछ अच्छा रैंक नहीं आ पाया। उस समय इनको आईआरसीटीसी डिपार्टमेंट में अधिकारी बनाया गया था। लेकिन इनको आईएएस का जुनून सर चढ़कर बोल रहा था और फिर क्या था ये,फिर से अगले एग्जाम की तैयारी में जुट गए और दूसरी बार साल 2013 में यूपीएससी एग्जाम में इनका भाग्य साथ दिया और आईएएस अफसर बन गए।