हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
मेहसी थाना क्षेत्र के मोहब्बत छपरा गांव में घरेलू विवाद में एक 30 वर्षीय महिला की उसके देवर ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है
न्यूज डेस्क, राजधानी मोतिहारी
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के मोहब्बत छपरा गांव में घरेलू विवाद में एक 30 वर्षीय महिला की उसके देवर ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
घटना रविवार के देर शाम की बतायी गयी है। मृतक की पहचान मोहब्बत छपरा गांव निवासी नसीम अख्तर उर्फ लड्डू की 30 वर्षीय पत्नी समीना खातून के रूप में हुई है। शव को मेहसी थाना पुलिस सोमवार की सुबह बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार हैदर अली के बड़े पुत्र नसीम उर्फ लड्डू व उसके छोटे पुत्र नाजीर अली के बीच पूर्व से ही घरेलु विवाद चल रहा था। घटना के रात्रि दोनों परिवार खाना बना रही थी, उसी समय मृतका गाली दे रही थी और आग तापने के लिए छोटा भाई नाजीर अली जलावन फाड़ रहा था। देखते देखते बात बिगड़ी और वह कुल्हाड़ी से अपनी भाभी पर प्रहार कर दिया। जिसे घायलवस्था में परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार की सुबह शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। मृतक के पति मोहम्मद नसीम उर्फ लड्डू ने मेहसी थाना में छोटा भाई मो नाजीर अली,मो आबिद ,भावो तान्या खातून,बहन नजमा खातून माँ सायदा खातून सहित पांच को नामजद किया है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की ननद नजमा खातून से पूछताछ के लिए थाना लाया गया है।शेष लोगो की तलाश की जा रही है।