AMIT LEKH

Post: अज्ञात युवक का शव बरामद,इलाके में मचा हड़कम्प

अज्ञात युवक का शव बरामद,इलाके में मचा हड़कम्प

हमारे प्रादेशिक विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि में एक अज्ञात युवक के शव को हरसिद्धि पुलिस नें बरामद किया है

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि में एक अज्ञात युवक के शव को हरसिद्धि पुलिस नें बरामद किया है। सूचना पर पुलिस पंहुचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेजा है। सुबह खेत की तरफ गए लोगों नें झड़वा स्थित नेजाम खान के पोखरा के समीप उक्त शव को देख कर पुलिस को सूचित किया। देखने से लगता है कि इसकी चाकू मारकर हत्या किया गया है। पुलिस इस मामले की कई विंन्दुओ पर जांच कर हत्या के उदभेदन में जुट गईं है।

Recent Post